सबसॉइलर

उपयोगः सबसॉइलर का प्रयोग मिट्टी कि सख्त सतह को तोड़ने, मिट्टी को ढीला करने और मिट्टी में पानी पहुँचाने एवं अनप्रयुक्त जल की निकासी के लिए किया जाता है। इससे मिट्टी में वायु संचार और जल को रोकने कि क्षमता बढ़ जाती है। ट्रैक्टर एवं भारी उपकरणों का खेत में उपयोग करने से खेत की मिट्टी दब जाती है। साल दर साल लगातार उपयोग होने से लगभग 1 फुट नीचे एक कड़ी परत बन जाती है। इससे पानी का प्रवाह नीचे की तरफ नहीं हो पाता है और पानी सतह पर ही बहकर आगे निकाल जाता है। इस यंत्र का उपयोग खेत में 5-6 साल में एक बार करना आवष्यक है। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहती है। इस उपकरण को चलाने के लिए 50 एच.पी. से ज्यादा शक्ति के ट्रैक्टर की आवष्यकता होती है।
कार्य क्षमताः 0.20-0.35 हेक्टेयर प्रति घंटा
शक्ति स्रोतः 50-60 एच.पी. ट्रैक्टर
ईंधन की खपतः 5.0-6.5 लीटर प्रति घंटा
अनुमानित कीमतः रू. 0.5-0.6 लाख
संचालन खर्चः रु. 2000-2200 प्रति हेक्टेयर