पॉवर टिलर

उपयोगः यह एक शक्ति चालित यंत्र है जो छोटे जोत वाले कृषकों के लिये बहुत उपयोगी है। इसके द्वारा खेत की प्रारम्भिक जुताई से लेकर बुआई, कटाई एवं फसल ढुलाई इत्यादि कार्य किया जाता है। इसके साथ अन्य कृषि यंत्र तथा बीज बुआई यंत्र, दवा छिड़काव यंत्र, पम्पसेट आदि को आसानी से संलग्न कर संचालित किया जाता है। पॉवर टिलर बैल चलित हल का एक अच्छा विकल्प है। किसान इसे किराये पर चलाकर अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं।

कार्य क्षमताः 0.04-0.20 हेक्टेयर प्रति घंटा

शक्ति स्रोतः 9-13 एच.पी. इंजन

ईंधन की खपतः 1.0-1.7 लीटर प्रति घंटा

अनुमानित कीमतः रु. 1.5 – 2.0 लाख

संचालन खर्चः रु. 180-220 प्रति घंटा