मिनी ट्रैक्टर

उपयोगः 30 एच.पी. से कम के ट्रैक्टर को मिनी अथवा छोटे ट्रैक्टर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। साधारणतः बाजार में 15 से लेकर 27 एच.पी. तक के छोटे ट्रैक्टर मिलते हैं। इसके छोटे चक्के एवं अनूठी डिजाईन के कारण इसे बहुत आसानी से फसल की पंक्तियों के बीच चलाया जाता है। साथ ही साथ इसका उपयोग बगीचे में भी किया जाता है। कम शक्ति होने के कारण इसके साथ प्रयुक्त होने वाले मशीन अथवा उपकरण का आकार भी छोटा होता है। कम जोत वाले किसानों के लिए छोटा ट्रैक्टर बहुत उपयोगी है।
शक्ति स्रोतः 15-27 एच. पी. इंजन
अनुमानित कीमतः रु. 2.85 – 4.4 लाख
संचालन खर्चः रु. 400-600 प्रति घंटा