
उपयोगः किसी भी तरह का स्प्रेयर जिसे पीठ पर टाँग कर छिड़काव किया जाता है, उसे नैपसैक स्प्रेयर कहते हैं। आम तौर पर नैपसैक स्प्रेयर की टंकी में हाइड्रौलिक पम्प लगा होता है। इसके प्रैषर चेम्बर में एजीटेटर लगा होता है जो कि छिड़काव वाली दवा को नीचे बैठने नहीं देता है । इसका उपयोग मुख्यतः खड़ी फसल में रसायनों का छिड़काव करने के लिए होता है ।
कार्य क्षमताः 0.05-0.07 हेक्टेयर प्रति घंटा
शक्ति स्रोतः 1 व्यक्ति
अनुमानित कीमतः रु. 2000-4000
संचालन खर्चः रु. 35-40 प्रति घंटा