कल्टीवेटर

उपयोगः कल्टीवेटर प्राथमिक जुताई के लिए प्रयोग किया जाता है। जुते खेतों में कल्टीवेटर का प्रयोग करने से खेत की घास समाप्त होती है, मिट्टी भुरभुरी हो जाती है, तथा मिट्टी में नीचे दबे हुए ढेले ऊपर आकर टूट जाते हैं। इस यंत्र में एक लोहे का फ्रेम होता है जिसमें नौ अथवा ग्यारह टाइन्स लगे होते हैं। पंक्तियों की चौड़ाई के अनुसार कल्टीवेटर के टाइन्स की आपसी दूरी को कम या अधिक किया जा सकता है, जिसके लिए, लीवर का प्रबन्ध रहता है या बोल्ट की सहायता से चौड़ाई को कम या अधिक किया जा सकता है।
कार्य क्षमताः 0.25-0.40 हेक्टेयर प्रति घंटा
शक्ति स्रोतः 35-60 एच. पी. ट्रैक्टर
ईंधन की खपतः 4.0-5.0 लीटर प्रति घंटा
अनुमानित कीमतः रु. 0.35-0.60 लाख
संचालन खर्चः रु. 1600-2000 प्रति हेक्टेयर