
उपयोगः कम्बाइन हार्वेस्टर से खड़ी फसल विषेशकर गेहूँ, चना, सरसों, सोयाबीन, मक्का, सूरजमुखी, मूँग आदि की कटनी, दौनी एवं असौनी का कार्य एक साथ किया जाता है। यह मशीन खेतों में प्रयोग होने वाली सभी मशीनों से महंगी होती है, लेकन कार्य क्षमता काफी अधिक है। यह बड़े जोत वाले किसानों के लिये काफी उपयोगी है तथा औद्योगिक दृष्टिकोण से भी लाभदायक है। इसके उपयोग से श्रम, समय एवं लागत में कटौती होती है। सेल्फ प्रोपेल्ड कम्बाइन हार्वेस्टर से 15-20 हेक्टेयर की प्रतिदिन कटाई एवं दौनी कर सकते हैं।
कार्य क्षमताः 0.50-0.70 हेक्टेयर प्रति घंटा
शक्ति स्रोतः 100 एच. पी. से अधिक
अनुमानित कीमतः रु. 12.0-25.0 लाख
ईंधन की खपतः 9.0-10.0 लीटर प्रति घंटा
संचालन खर्चः रु. 2500-3000 प्रति घंटा