बूम स्प्रेयर

उपयोगः इस स्प्रेयर को ट्रैक्टर के तीन बिन्दु हिच में जोड़कर पी. टी. ओ. शॉफ्ट द्वारा चलाया जाता है। इस स्प्रेयर से सभी प्रकार के फसलों में छिड़काव किया जाता है। इसकी टंकी 300, 500, 600 एवं 1100 लीटर क्षमता की होती है। इस टंकी का निर्माण रसायन एवं अल्ट्रा वायलेट प्रतिरोधी मोटी प्लास्टिक के शीट से किया जाता है। टंकी के निर्माण में प्लास्टिक के रंग का चयन भी इस बात को ध्यान में रखकर किया जाता है कि इसमें शैवाल का विकास ना हो सके।
कार्य क्षमताः 1.5-2.5 हेक्टेयर प्रति घंटा
शक्ति स्रोतः 35 एच. पी. ट्रैक्टर
अनुमानित कीमतः रु. 1.8 – 2.0 लाख
संचालन खर्चः रु. 600 -750 प्रति घंटा