
उपयोगः इसके साथ उपकरणों को जोड़कर खेत की जुताई, बुवाई, सिंचाई, फसल कटाई एवं दौनी का कार्य काफी आसानी से तथा कम समय में कर सकते हैं। इससे सामान ढोने का भी कार्य कर सकते हैं। इसके साथ अन्य कृषि यंत्र जैसे कि रोटावेटर, कल्टीवेटर, जीरो सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील, थ्रेसर आदि को संलग्न कर संचालित किया जाता है।
शक्ति स्रोतः 35-70 एच. पी. इंजन
अनुमानित कीमतः रु. 5.0-15.0 लाख
संचालन खर्चः रु. 600-900 प्रति घंटा